Tuesday, August 5, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 Newsफुलवारटांड़ स्टेशन पर फिर रुकेगी धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, बाघमारा में खुशी का...

फुलवारटांड़ स्टेशन पर फिर रुकेगी धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस, बाघमारा में खुशी का माहौल

Dhanbad News: फुलवारटांड़ रेलवे स्टेशन पर लंबे इंतजार के बाद धनबाद-रांची इंटरसिटी एक्सप्रेस के ठहराव को एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है। यह ठहराव कोरोना काल के बाद से स्थगित था, जिसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी समय से मांग की जा रही थी।

शनिवार को स्टेशन परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान गिरिडीह सांसद सी. पी. चौधरी और धनबाद सांसद ढुलू महतो ने संयुक्त रूप से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर इसका औपचारिक शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग, रेलवे अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

फुलवारटांड़ क्षेत्र के लोगों में इस फैसले को लेकर हर्ष और उत्साह का माहौल है। स्थानीय निवासी इसे बड़ी सुविधा के रूप में देख रहे हैं, जिससे अब उन्हें धनबाद या चंद्रपुरा जाकर ट्रेन पकड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

Also Read: मुजफ्फरपुर में विशेष मतदाता गहन पुनरीक्षण की सूची जारी, 2.82 लाख वोटर हुए चिन्हित

जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में कहा कि यह ठहराव आम जनता की सुविधा और आवाजाही को ध्यान में रखते हुए फिर से शुरू किया गया है। आगे भी रेलवे से संबंधित सुविधाओं के विस्तार के लिए प्रयास जारी रहेंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments