Nalanda News: नालंदा में शुक्रवार की सुबह एक बुजुर्ग की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई। घटना बेन थाना क्षेत्र के मादी गांव की है। मृतक की पहचान स्वर्गीय जग्गू जमादार के पुत्र शिव जमादार (65) के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में मृतक के बेटे छोटू ने बताया कि गुरुवार की शाम उसके पिता शराब पीकर घर आए थे। इसके बाद घर में कहासुनी हुई। फिर वह शराब पीने के लिए घर से निकल गए। देर शाम जब वह लौटे तो उन्हें खाना खाने के लिए कहा गया।
लेकिन वह बिना खाना खाए ही अपने कमरे में सो गया। सुबह जब घरवाले उसे जगाने गए तो वह बेहोशी की हालत में फर्श पर पड़ा था। नालंदा के कुछ लोग जब उसकी नब्ज देखी गई तो उसकी मौत हो चुकी थी। उसके सिर के पिछले हिस्से पर चोट का निशान है।
Also Read: “बेरोजगार होते ही अमेरिका क्यों भागते हैं?” Jyoti Malhotra केस पर बोले Nishikant Dubey