23 C
Ranchi
Thursday, September 4, 2025

spot_img

हरितालिका तीज: शिव-पार्वती के मिलन की पावन स्मृति, महिलाओं ने रखा निर्जला व्रत

Hartalika Teej 2025: भाद्रपद मास की शुक्ल तृतीया तिथि पर हरितालिका तीज का पावन पर्व पूरे श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया गया। महिलाओं ने सुबह से ही निर्जल व्रत रखकर भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा-अर्चना की। परंपरा के अनुसार विवाहित महिलाएं अपने पति की लंबी आयु और सुख-समृद्धि की कामना करती हैं, जबकि अविवाहित कन्याएं अच्छे वर की प्राप्ति के लिए यह व्रत करती हैं।

कथा के अनुसार, माता पार्वती ने कठोर तपस्या कर भगवान शिव को पति रूप में प्राप्त किया था। इसी स्मृति में यह व्रत हर साल मनाया जाता है। दिनभर उपवास के बाद रातभर जागरण और भजन-कीर्तन का आयोजन किया जाता है। पूजा के दौरान महिलाएं लाल और हरे वस्त्र धारण कर श्रृंगार करती हैं और सुहाग सामग्री अर्पित करती हैं।

Also Read: 130वें संविधान संशोधन विधेयक पर Sanjay Jaiswal का बड़ा बयान

बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और नेपाल सहित विभिन्न क्षेत्रों में इस व्रत का विशेष महत्व है। आस्था और विश्वास से भरा यह पर्व पारिवारिक सुख-समृद्धि और वैवाहिक जीवन की मधुरता का प्रतीक माना जाता है

Related News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Stay Connected

0FansLike
0FollowersFollow
121,000SubscribersSubscribe

Latest News