Bokaro: Jharkhand के नक्सल प्रभावित इलाके बिरहोड़ेरा जंगल से हथियारों और गोला-बारूद का बड़ा जखीरा बरामद हुआ है।
दि०16/07/25 को गोमिया थानांतर्गत बिरहोरडेरा के जंगली क्षेत्र में सुरक्षाबलों एवं नक्सली दस्ता के बीच हुए मुठभेड़ के पश्चात दि०18/07/25 को काशीटांड़ जंगल में सुरक्षाबलों के द्वारा की गई सघन सर्च अभियान के दौरान 1 SLR, 20 गोली, 2 मैगज़ीन, 2 बंडल वायर एवं 1 डेटोनेटर बरामद किया गया। pic.twitter.com/pvXMpLH0iD
— BOKARO POLICE (@bokaropolice) July 19, 2025
यह बरामदगी सीआरपीएफ और जिला सशस्त्र बलों की संयुक्त कार्रवाई में हुई, जो हाल ही में हुई माओवादी मुठभेड़ के बाद शुरू किए गए तलाशी अभियान का हिस्सा थी।
Jharkhand News: क्या-क्या बरामद हुआ?
एसपी हरविंदर सिंह के अनुसार, गोमिया थाना क्षेत्र के तहत आने वाले घने जंगल में शनिवार को तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को निम्नलिखित हथियार और सामग्री मिली:
- एक एसएलआर (Self Loading Rifle)
- एक इंसास राइफल की मैगजीन
- एक एसएलआर मैगजीन
- 20 कारतूस
- कोडेक्स वायर के दो बंडल
- एक डेटोनेटर
Jharkhand News: मुठभेड़ की पृष्ठभूमि
यह तलाशी अभियान उस मुठभेड़ के बाद शुरू किया गया था जो बुधवार को बिरहोड़ेरा जंगल में माओवादियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई थी। उस मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए थे जबकि सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया था।
पुलिस की रणनीति
एसपी सिंह ने बताया कि तलाशी अभियान अभी जारी है और क्षेत्र में अत्यधिक सतर्कता बरती जा रही है। माओवादियों द्वारा जंगलों में हथियार छिपाने की आशंका को देखते हुए व्यापक स्तर पर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बरामद हथियार किसी बड़ी नक्सली साजिश की ओर इशारा करते हैं, जिसे समय रहते नाकाम कर दिया गया।
झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार तेज की जा रही है। पुलिस और सुरक्षा बलों की तत्परता से कई संभावित हमलों को रोका जा सका है। बिरहोड़ेरा जंगल में मिली यह बरामदगी भी इसी सतर्कता का परिणाम है।