Kathara News: कथारा ओपी थाना क्षेत्र में उस समय सनसनी फैल गई जब सीसीएल कर्मी डेहना मांझी का शव सीएनडी कॉलोनी के मुख्य द्वार के पास नाले में देखा गया। मृतक कथारा माइंस रेस्क्यू स्टेशन के समीप कार्यरत थे और सीसीएल कर्मी के रूप में न्यू आरआर शॉप से द्वितीय पाली (सेकंड शिफ्ट) की ड्यूटी कर घर लौट रहे थे।
Also Read: CM नीतीश कुमार के दौरे को लेकर डीआईजी सत्य प्रकाश का कैमूर दौरा, सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा
घटना की सूचना मिलने पर कथारा ओपी प्रभारी राजेश कुमार प्रजापति मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम हेतु सीसीएल कथारा क्षेत्रीय अस्पताल भेजा। मृतक की पहचान डेहना मांझी, पिता स्वर्गीय अनुजा मांझी के रूप में हुई है। पुलिस ने दूरभाष पर परिजनों को सूचित किया।
शव मिलने की खबर से इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। मृतक के परिजन घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे और रो-रोकर उनका बुरा हाल हो गया। अब तक मौत के कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल सका है, लेकिन पुलिस मामले की गंभीरता से जांच में जुट गई है।