Koderma News: पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद श्री शिबू सोरेन के 4 अगस्त 2025 को निधन के बाद पूरे देश समेत झारखंड राज्य में तीन दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा की गई थी। इसी क्रम में झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद्, राँची द्वारा आदेश जारी कर 4 और 5 अगस्त को सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्देश दिया गया था।
हालांकि, इसके बावजूद कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखण्ड के फुलवरिया स्थित सरस्वती शिशु निकेतन में स्कूल प्रशासन द्वारा आदेश की अनदेखी करते हुए सभी बच्चों को बुलाया गया और नियमित कक्षाएँ संचालित की गईं। पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर प्राचार्य बिरेंद्र कुमार मेहता ने बताया कि उन्हें शिक्षा विभाग की ओर से कोई औपचारिक सूचना प्राप्त नहीं हुई थी। उन्होंने यह भी कहा कि “बच्चों को शोक सभा के बाद छुट्टी दे दी जाएगी।”
वहीं सहायक शिक्षक अशोक कुमार चक्रम ने पत्रकारों के सवालों पर जवाब देते हुए कहा, “हमें किसी के निर्देश की आवश्यकता नहीं है,” जो स्पष्ट रूप से राजकीय आदेशों की अवहेलना को दर्शाता है।
Also Read: शोक के आदेश के बावजूद सरस्वती शिशु निकेतन में संचालित हुई कक्षाएँ, प्रशासनिक निर्देशों की अनदेखी
शिक्षा विभाग की बीपीओ बबीता कुमारी ने मामले में स्थिति स्पष्ट करते हुए बताया कि “4 अगस्त को लगभग 11 बजे ही राष्ट्रीय शोक का आदेश प्राप्त हो गया था और सभी सरकारी एवं गैर-सरकारी स्कूलों को तत्काल इसकी सूचना भेज दी गई थी।”
यह मामला अब प्रशासनिक स्तर पर गंभीरता से लिया जा रहा है। राजकीय शोक जैसे संवेदनशील मामलों में लापरवाही करना न केवल प्रशासनिक निर्देशों की अनदेखी है, बल्कि यह पूर्व मुख्यमंत्री के सम्मान का भी उल्लंघन है।