Sunday, July 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsKhagaria News: 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन एवं जागरूकता नुक्कड़ सभा...

Khagaria News: 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन एवं जागरूकता नुक्कड़ सभा का आयोजन

Khagaria News: देश बचाओ अभियान के बैनर तले रेलवे से संबंधित 12 सूत्री मांगों को लेकर रैक प्वाइंट मंदिर स्टैंड के पास प्रदर्शन एवं जागरूकता नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता अभियान के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव ने की, जिसे संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सहरसा और सलौना में अमृत भारत रेलवे जंक्शन भवन का भव्य भवन, जिसका टेंडर एक साथ पारित हुआ था, बनकर तैयार है, लेकिन खगड़िया का अमृत भारत रेलवे जंक्शन भवन अधर में लटका हुआ है.

प्लेटफार्म पर लिफ्ट स्ट्रक्चर का निर्माण वर्षों से लंबित है। खगड़िया से छह रेलवे लाइनों पर अलग-अलग दिशाओं में ट्रेनें खुलती हैं, इसलिए खगड़िया में रेल मंडल की स्थापना की जाए और डीआरएम कार्यालय खोला जाए। खगड़िया में रेलवे लाइन और प्लेटफॉर्म की कमी के कारण ट्रेनें काफी लेट हो जाती हैं, इसलिए प्लेटफॉर्म ट्रैक की संख्या बढ़ाई जानी चाहिए. कल पूर्वी केविन डल पर रेलवे ओवर ब्रिज पर जयप्रकाश नगर की ओर तथा पटेल चौक से रैंक प्वाइंट की ओर उतरने की आवश्यकता है।

जागरूकता नुक्कड़ सभा अभियान के राष्ट्रीय महासचिव उमेश ठाकुर एवं राष्ट्रीय संयोजक मधुबाला ने कहा कि रेलवे से जुड़ी ज्वलंत मांग को जल्द पूरा किया जाये अन्यथा आंदोलन तेज किया जायेगा. सामाजिक कार्यकर्ता किरण देव यादव ने पश्चिम रेलवे केविन ढाला पर रेलवे ओवर ब्रिज के निर्माण और भूमि पूजन पर खगड़ियावासियों की खुशी और खुशी जाहिर की और इसे पिछले एक दशक से चल रहे आंदोलन की जीत बताया.

Also Read: Bihar Vidhan Sabha 2025: क्या शाहाबाद से चुनाव लड़ेंगे Chirag Paswan? सीट को लेकर लोजपा (रामविलास) नेताओं में मची होड़

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments