पटना: Patna SSP: गैंगस्टर चंदन मिश्रा हत्याकांड में मुख्य शूटर तौसीफ उर्फ बादशाह समेत 9 लोगों को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
#BiharPolice की बड़ी कामयाबी!
राजधानी पटना के पारस हॉस्पिटल में दिनांक 17.07.25 को हुए चंदन मिश्रा हत्याकांड का हुआ सफल उद्भेदन।
मुख्य आरोपी तौशीफ उर्फ बादशाह समेत 4 शातिर अपराधकर्मियों को किया गया गिरफ्तार, जिनमें से 02 अपराधकर्मियों की पूर्व से आपराधिक पृष्ठभूमि रही है। pic.twitter.com/LiFfQUNbJ1
— Bihar Police (@bihar_police) July 20, 2025
गिरफ्तारी की जानकारी पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने बताया कि हत्या की साजिश तौसीफ के मौसेरे भाई नीशू खान के घर में रची गई थी, जो अब गिरफ्तार हो चुका है।
Patna SSP: कोलकाता से चार शूटर गिरफ्तार
पुलिस ने हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ, नीशू खान, और अन्य दो शूटरों को कोलकाता से गिरफ्तार किया है। आरोपियों को कोलकाता कोर्ट में पेश कर ट्रांजिट रिमांड पर पटना लाने की प्रक्रिया चल रही है। पटना पुलिस के मुताबिक, हत्या की योजना, अस्पताल की रेकी और शूटरों को पनाह सब कुछ नीशू के घर पर हुआ था।
मीडिया रिपोर्टिंग पर Patna SSP ने जताई नाराजगी
एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने इस दौरान मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा,
“अगर मीडिया ने अपुष्ट खबरें नहीं चलाई होतीं, तो हम शूटरों को पहले ही गिरफ्तार कर लेते।”
उन्होंने कहा कि फर्जी खबरों के कारण पुलिस की जांच बाधित हुई। ऐसे मीडिया संस्थानों को शोकॉज नोटिस जारी किया जाएगा और जवाब मांगा जाएगा। उन्होंने अपील करते हुए कहा कि
“कृपया बिना पुष्टि के ऐसे मामलों में खबरें न चलाएं। पटना पुलिस लगातार अपडेट देती है।”
हत्या की योजना और अस्पताल की रेकी
पुलिस जांच के अनुसार, समनपुरा निवासी नीशू खान, जो खुद भी गोली लगने से घायल हो चुका है, ने अपने घर में तौसीफ और अन्य शूटरों को पनाह दी थी। यहां पर ही पारस अस्पताल की रेकी कर हत्या की पूरी साजिश तैयार की गई थी।
इस हत्याकांड में हर्ष और भीम नामक दो अन्य आरोपी भी गिरफ्तार हुए हैं। वहीं, तीन अन्य शूटर अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
पारस अस्पताल में हुई थी हत्या
आपको बता दें कि गैंगस्टर चंदन मिश्रा की गोली मारकर हत्या पटना के पारस अस्पताल में की गई थी। यह मामला सामने आने के बाद राज्य की कानून व्यवस्था और पुलिस की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल उठे थे। फिलहाल पुलिस ने इस केस में कई अहम सुराग जुटाए हैं और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।