प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को Bihar के मोतिहारी दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे राज्य को रेल कनेक्टिविटी और इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई बड़ी सौगातें देंगे।
इसमें दो नई ट्रेनों का उद्घाटन, वंदे भारत ट्रेन के रखरखाव डिपो का शिलान्यास, और रेल परियोजनाओं के दोहरीकरण जैसी योजनाएं शामिल हैं।
Bihar News: पटना-नई दिल्ली और दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी
प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से पटना-नई दिल्ली और दरभंगा-लखनऊ अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इन ट्रेनों में स्लीपर क्लास में आरक्षण की सुविधा होगी, हालांकि ये पूरी तरह वातानुकूलित नहीं होंगी। इन ट्रेनों से गंतव्य तक कम से कम 20% समय की बचत होगी।
Bihar News: पाटलिपुत्र में वंदे भारत के लिए डिपो का शिलान्यास
प्रधानमंत्री पाटलिपुत्र कोचिंग कॉम्प्लेक्स में 283 करोड़ की लागत से बनने वाले वंदे भारत के रखरखाव स्थल का शिलान्यास करेंगे। यहां रोजाना वंदे भारत ट्रेनों के लिए पांच अलग-अलग रखरखाव लाइनें बनाई जाएंगी। इसके निर्माण का टेंडर पहले ही जारी किया जा चुका है। इससे राजेंद्र नगर कोचिंग कॉम्प्लेक्स का बोझ कम होगा।
Bihar Chunav: जनसभा के प्रचार रथ को किया गया रवाना
पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर पश्चिमी चंपारण के सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने जनसभा के प्रचार के लिए रथ यात्रा की शुरुआत की। वहीं केंद्रीय कोयला एवं खनन राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने स्थानीय बाजारों में जाकर लोगों को मोतिहारी में आयोजित जनसभा में शामिल होने का न्योता दिया।
मोदी का दौरा: चंपारण के विकास की नई राह
सांसदों और मंत्रियों ने दावा किया कि पीएम मोदी का यह दौरा बिहार, विशेषकर चंपारण क्षेत्र के विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा। किसानों, आम नागरिकों और यात्रियों के लिए यह दौरा विकास के नए द्वार खोलने वाला बताया गया है।