Bagaha News: वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में शनिवार की रात ‘विदाई समारोह’ अचानक पुलिसिया कार्रवाई में बदल गया। वनपाल नवीन कुमार की विदाई पार्टी में शराब पार्टी चल रही थी, लेकिन गुप्त सूचना पर पहुंची पुलिस ने चार वनपाल समेत नौ लोगों को रंगेहाथ पकड़ लिया।
विदाई समारोह बना गिरफ्तारी का कारण
दरअसल भेड़िहारी वन क्षेत्र में तैनात फॉरेस्टर नवीन कुमार का तबादला पटना हो गया था। कागजी कार्रवाई और चार्ज हैंडओवर के लिए वाल्मीकि नगर आए नवीन अपने दोस्तों के साथ मदनपुर रेंज पहुंचे थे, जहां उनके पुराने साथियों ने एक निजी जगह पर पार्टी का आयोजन किया था। इस विदाई समारोह में तीन अन्य रेंजर्स और कुछ मित्र भी उनके साथ शामिल हुए।
Also Read: उपायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा, विभागवार प्रगति पर दिया जोर
शराब पार्टी पर पुलिस की दस्तक
जैसे ही शराब का दौर खत्म हुआ और जश्न चरम पर पहुंचा, नौरंगिया थाने की पुलिस और बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र की टीम ने मौके पर छापेमारी कर दी। मदनपुर वन क्षेत्र के वनपाल राजेश कुमार, नौरंगिया के वनपाल सोनू कुमार, चिउटाहां के वनपाल मुकेश कुमार मधुकर और पूर्व वनपाल नवीन कुमार को पार्टी स्थल से नशे की हालत में गिरफ्तार किया गया। इनके साथ आए अन्य पांच लोग जिसमें नालंदा के ज्ञान रंजन कुमार, अखिलेश कुमार, बसंत राज, बेगूसराय के संगम कुमार और पटना के शेखर कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया।