Saturday, July 19, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeझारखंडउपायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा, विभागवार प्रगति पर दिया जोर

उपायुक्त ने की विकास कार्यों की समीक्षा, विभागवार प्रगति पर दिया जोर

Gadhwa: प्रखंड कार्यालय के सभागार में शनिवार को उपायुक्त शेखर जमुआर की अध्यक्षता में अनुमंडल स्तरीय समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में अनुमंडल क्षेत्र के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) एवं अंचल अधिकारी (सीओ) शामिल हुए। बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा करना था।

उपायुक्त ने 15वें वित्त आयोग की योजनाओं, पंचायत सुदृढ़ीकरण, पेयजल एवं स्वच्छता (जैसे चापाकल मरम्मती और कचरा प्रबंधन), स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत आयुष्मान कार्ड वितरण, जन वितरण प्रणाली में राशन कार्ड का ई-केवाईसी, और समाज कल्याण विभाग की आधारभूत संरचना जैसे भवन, पानी, शौचालय, विद्युत आदि के कार्यों की विस्तार से समीक्षा की।

इसके साथ ही उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्रों के संचालन, सेविका-सहायिका की रिक्तियों, पोषण ट्रैकर, एफआरएस की स्थिति, तथा पोषण सामग्री वितरण की प्रगति पर भी चर्चा की। मनरेगा के तहत बिरसा हरित ग्राम योजना, सिंचाई कूप और लंबित योजनाओं की पूर्णता की भी समीक्षा की गई।

अबुआ आवास योजना (2023-24 एवं 2024-25) के अंतर्गत स्वीकृत राशि के बावजूद लाभुकों द्वारा कार्य नहीं किए जाने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, पेंशन योजना, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र निर्गमन, शिक्षा, कृषि, कल्याण, और जेएसएलपीएस सहित अन्य विभागों के कार्यों की भी समीक्षा की।

Also Read: जंगल में पुलिस-नक्सली मुठभेड़: गोली लगने से कुछ नक्सली घायल, भारी मात्रा में सामान बरामद

बैठक में डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी परमेश कुशवाहा, अनुमंडल पदाधिकारी प्रभाकर मिर्धा, बीडीओ रौशन कुमार, सीओ विकास कुमार सिंह सहित नगर उंटारी प्रखंड के सभी मुखिया और अनुमंडल क्षेत्र के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों को तय समय-सीमा के भीतर योजनाओं को धरातल पर उतारना होगा, ताकि आम जनता को इन योजनाओं का वास्तविक लाभ मिल सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments