Katihar News: कटिहार के टाउन हॉल में युवा राष्ट्रीय जनता दल (युवा राजद) द्वारा आयोजित “युवा संवाद” कार्यक्रम में मंगलवार को भारी संख्या में युवाओं की उपस्थिति देखी गई। इस कार्यक्रम ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीतिक सक्रियता और जनसमर्थन का परिचय दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन और अतिथियों को अंगवस्त्र एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत से हुई। मंच का संचालन युवा राजद के प्रदेश महासचिव और मनिहारी मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने किया। उन्होंने अपने भाषण में कहा, “यह महज एक सभा नहीं, बल्कि बिहार में बदलाव की आहट है। अब नौजवान किसी भ्रम में नहीं रहने वाला।”
मुख्य अतिथि और युवा राजद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश यादव ने मौजूदा नीतीश सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा, “बिहार का युवा अब झूठे वादों के जाल में फँसने वाला नहीं है। तेजस्वी यादव ही एकमात्र ऐसे नेता हैं जो राज्य को नई दिशा दे सकते हैं।”
कार्यक्रम में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लेते हुए युवाओं ने संकल्प जताया कि वे गांव-गांव जाकर तेजस्वी का संदेश पहुंचाएंगे।
लाखो यादव ने भी अपने संबोधन में शिक्षा, रोजगार और महिलाओं की सुरक्षा जैसे मुद्दों को लेकर सरकार को घेरा। उन्होंने कहा, “बिहार को एक ऐसी सरकार की जरूरत है जो हर वर्ग को अधिकार और सम्मान दे। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में ही यह संभव है।”
कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि कटिहार में युवा राजद ने जनभावनाओं को मजबूती से साधा है। यह आयोजन न केवल संगठन की ताकत का प्रदर्शन था, बल्कि यह भी संकेत है कि बिहार की राजनीति में युवा शक्ति निर्णायक भूमिका निभाने को तैयार है।