Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

बोकारो के शिवप्रिया इस्पात फैक्ट्री में धमाका, उपायुक्त ने दिए जांच के आदेश

On: July 1, 2025 12:47 PM
Follow Us:
शिवप्रिया इस्पात उद्योग
---Advertisement---

Bokaro News– बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवप्रिया इस्पात उद्योग में रविवार सुबह हुए औद्योगिक हादसे में दो श्रमिक गंभीर रूप से झुलस गए। ब्लास्ट फर्नेस में हुए अचानक धमाके में घायल लखन टुडू एवं अखिल कुमार का इलाज बोकारो जनरल अस्पताल (बीजीएच) में चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा अस्पताल पहुंचे और दोनों घायलों से मुलाकात कर उनकी स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने बीजीएच प्रबंधन को बेहतर इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया और कहा कि प्रशासन की प्राथमिकता घायल श्रमिकों का समुचित उपचार है।

औद्योगिक लापरवाही की जांच शुरू

उपायुक्त ने इस घटना को एक गंभीर औद्योगिक लापरवाही करार देते हुए चास के एसडीएम प्रांजल ढांडा को जांच का जिम्मा सौंपा है। उन्हें 72 घंटे के भीतर विस्तृत जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है।

Also Read: Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में चलती कार में लगी आग, कूदकर कार सवार ने बचाई जान

सभी उद्योगों को सुरक्षा मानकों के अनुपालन का निर्देश

जिला प्रशासन ने सभी औद्योगिक इकाइयों को चेतावनी दी है कि वे राज्य एवं राष्ट्रीय सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन करें। उपायुक्त ने कहा, “सुरक्षा मानकों की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं है।” उन्होंने निर्देश दिया कि सेफ्टी ऑडिट, उपकरणों की नियमित जांच, प्रशिक्षित कर्मियों की नियुक्ति और आपातकालीन व्यवस्थाओं की समीक्षा प्रत्येक फैक्ट्री में अनिवार्य रूप से की जाए।

कार्रवाई और निर्देश

मौके पर करखाना निरीक्षक की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताते हुए उपायुक्त ने उनका वेतन तत्काल प्रभाव से स्थगित करने और जिला मुख्यालय में रिपोर्ट करने का आदेश दिया। साथ ही, श्रमिकों के परिजनों को उनके स्वस्थ्य होने तक मानदेय जारी रखने का भी निर्देश कारखाना प्रबंधन को दिया गया है।

पृष्ठभूमि

शिवप्रिया इस्पात उद्योग में इगनोट (इंगट) निर्माण होता है। रविवार की सुबह उत्पादन प्रक्रिया के दौरान ब्लास्ट फर्नेस में धमाका हुआ, जिससे लखन टुडू और अखिल कुमार बुरी तरह झुलस गए। दोनों को तत्काल बीजीएच ले जाया गया।

घटना के बाद मौके पर एसडीएम चास प्रांजल ढांडा, बियाडा के क्षेत्रीय उप निदेशक मनोज कुमार, श्रम अधीक्षक रंजीत कुमार, चास अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे तथा कंपनी के प्रतिनिधि मौजूद थे।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment