Monday, July 14, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 NewsMuzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में चलती कार में लगी आग, कूदकर कार सवार...

Muzaffarpur News: मुजफ्फरपुर में चलती कार में लगी आग, कूदकर कार सवार ने बचाई जान

Muzaffarpur News: बड़ी खबर मुजफ्फरपुर से आ रही है, जहां एक चलती कार में अचानक आग लग गई. देखते ही देखते कार जलने लगी, लेकिन समय रहते कार में सवार दो लोगों ने कार से बाहर कूदकर अपनी जान बचा ली। घटना ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के चांदनी चौक फ्लाईओवर पर हुई. जहां एक हुंडई कार में अचानक आग लग गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची.

दरअसल, कार मालिक गौरव कुमार ने बताया कि उनके चाचा और ड्राइवर कार से बैरिया गए थे, वे अपने गांव बरियारपुर के तारा विशुनपुर में जिस हनुमान मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा होनी थी, उसका सामान लेने गए थे, टाइल्स पर हनुमान चालीसा लिखकर ला रहे थे.

तभी चांदनी चौक फ्लाईओवर पर अचानक चलती कार में आग लग गई, कुछ ही देर में कार पूरी तरह जल गई, हालांकि समय रहते दोनों कार से बाहर निकल आए, जिससे दोनों सुरक्षित हैं। घटना के बाद मौके पर दमकल की टीम पहुंच गई है और कार को बुझाने की कोशिश की जा रही है.

Also Read: Sitamarhi News: परीक्षा में नकल का विरोध करना छात्र को महंगा पड़ गया

मुजफ्फरपुर रविरंजन कुमार

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments