Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

पटना: बिहार और उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे का बड़ा असर, ईस्ट सेंट्रल रेलवे की 52 ट्रेनें रद्द

On: November 27, 2025 2:47 PM
Follow Us:
बिहार और उत्तर भारत में बढ़ते कोहरे का बड़ा असर
---Advertisement---

Fog Impact on Trains in bihar: बिहार और उत्तर भारत में लगातार बढ़ रहे घने कोहरे (dense fog) ने रेल संचालन पर गंभीर असर डाल दिया है। कोहरे की वजह से दृश्यता कम होने से ट्रेनों की रफ्तार घट गई है, जिसके कारण कई रूटों पर ट्रेनों की पंक्चुअलिटी बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

add

52 ट्रेनों को किया गया रद्द

पूर्व मध्य रेल (East Central Railway) ने बताया कि 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक कोहरे की स्थिति को देखते हुए 52 ट्रेनों को रद्द (train cancellation) किया गया है। इनमें दानापुर मंडल से खुलने और गुजरने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनें शामिल हैं।

45 लाख यात्रियों की यात्रा पर असर

रेलवे के अनुमान के अनुसार, इन रद्द ट्रेनों के कारण करीब 45 लाख यात्री इन तीन महीनों के दौरान यात्रा नहीं कर सकेंगे। इससे पटना, दानापुर, आरा, बक्सर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा समेत कई बड़े जंक्शनों पर यात्रियों की दिक्कतें बढ़ने की आशंका है।

दानापुर मंडल में 2 से 7 घंटे की देरी

दानापुर मंडल से होकर गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेनों पर कोहरे का असर साफ दिखाई दे रहा है। घने कोहरे की स्थिति में ट्रेनें 2 से 7 घंटे तक लेट (train delay due to fog) चल रही हैं।

Also Read: मैट्रिक-इंटर परीक्षा 3 फरवरी 2026 से शुरू, 23 फरवरी तक चलेगी — JAC ने जारी किया विस्तृत कार्यक्रम

फॉग सेफ डिवाइस लगे, पर कोहरा ज्यादा घना

रेलवे प्रशासन का कहना है कि

  • सभी लोकोमोटिव (इंजन) में Fog Safe Device लगाए गए हैं,

  • जिससे ट्रेनों को सिग्नल, गेट और ट्रैक की पहचान में मदद मिलती है।

लेकिन कोहरा अत्यधिक घना होने पर दृश्यता बेहद कम हो जाती है, जिससे सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों की गति घटानी पड़ती है। इससे passing time और train punctuality दोनों प्रभावित हो रहे हैं।

Pushpanjali

Pushpanjali was born and brought up in Bihar. She writes news in entertainment, sports and politics. He has 2 years of work experience in news writing.

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment