PM Modi Bihar Rally: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कैमूर जिले के भभुआ स्थित एस.वी.पी. कॉलेज मैदान में एक विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों राजद और कांग्रेस पर तीखा प्रहार किया।

प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण के मतदान के बाद “ईडी गठबंधन” (राजद-कांग्रेस गठजोड़) का भ्रम पूरी तरह से टूट गया है। मोदी ने कहा,
“चुनाव शुरू होते ही ये लोग फूलों के गुब्बारे की तरह फूले हुए थे, लेकिन पहले चरण के मतदान ने उनका भ्रम तोड़ दिया। जनता ने इनकी औकात दिखा दी।”
उन्होंने राजद पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी सत्ता में आने का इंतजार कर रही है ताकि बिहार को फिर से जंगलराज में बदल दे। मोदी ने जनता से अपील की कि “इनके झांसे में न आएं, क्योंकि राजद और कांग्रेस के नेताओं के लिए जनता नहीं, केवल परिवार का भला मायने रखता है।”
प्रधानमंत्री ने तेजस्वी यादव और राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि आज तक उन्होंने अयोध्या जाकर प्रभु श्रीराम का दर्शन करने की हिम्मत नहीं जुटाई।
“उन्हें डर है कि अगर वे दर्शन करेंगे तो उनका वोट बैंक खिसक जाएगा। जो लोग प्रभु श्रीराम और छठ जैसे लोकआस्था के पर्व को नहीं मानते, वे बिहार की भावनाओं को समझ ही नहीं सकते,” प्रधानमंत्री ने कहा।
मोदी ने अपने संबोधन में कैमूर की सांस्कृतिक पहचान का जिक्र करते हुए कहा कि
“भभुआ के मोकरी गांव का चावल भगवान श्रीराम के भोग में लगता है। यह बिहार और कैमूर के लिए गर्व की बात है कि यहां की मिट्टी से आस्था जुड़ी है।”
प्रधानमंत्री ने राजद और कांग्रेस पर घुसपैठियों को संरक्षण देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा कि जब सरकार ने वोटर लिस्ट से घुसपैठियों के नाम हटाने की प्रक्रिया शुरू की, तो इन दोनों दलों ने विरोध किया।
“ये लोग चाहते हैं कि आपके हिस्से का राशन, रोजगार और अनाज घुसपैठियों को दिया जाए। लेकिन मैं साफ कहता हूं — आपका हक किसी भी हालत में हम घुसपैठियों को नहीं देने देंगे,” उन्होंने कहा।
Also Read: Jharkhand New DGP: झारखंड में नए डीजीपी की नियुक्ति, तदाशा मिश्रा बने प्रभारी
मोदी ने अपने संबोधन में कैमूर जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल करकटगढ़ का उदाहरण देते हुए कहा कि 2005 से पहले यह इलाका माओवाद से प्रभावित था, लेकिन अब वहां शांति और विकास की बयार बह रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की सराहना करते हुए कहा कि आज करकटगढ़ में रोज सैकड़ों पर्यटक पहुंच रहे हैं और कैमूर अब अपराध-मुक्त जिले के रूप में जाना जाता है।
सभा के अंत में प्रधानमंत्री ने कहा कि
“कांग्रेस और राजद की दीवार टूट चुकी है। अब केवल प्लास्टर करके उसे संभालने की कोशिश की जा रही है, लेकिन प्लास्टर से दीवार नहीं टिकेगी। जनता सब समझ रही है।”






