Bihiya News: बिहिया थाना क्षेत्र अंतर्गत चौरस्ता के पास बीती रात अज्ञात चोरों ने एक सैलून दुकान को निशाना बनाते हुए ताला तोड़कर हजारों की संपत्ति चोरी कर ली। यह वारदात मंगलवार रात की है, जिसका पता बुधवार सुबह चला, जब दुकानदार लक्ष्मण ठाकुर रोज की तरह दुकान पर पहुंचे।
दुकान का ताला टूटा देख लक्ष्मण ठाकुर हक्के-बक्के रह गए। अंदर जाने पर उन्होंने पाया कि चोरों ने दुकान से लगभग 4,000 रुपये नकद, पंखा, अस्तुरा, कैंची, दाढ़ी बनाने की मशीन और अन्य जरूरी सामान चुरा लिया है। इसके अलावा दुकान के बगल में रखी एक चौकी भी चोरी कर ली गई है।
Also Read: Bihiya में सैलून की दुकान में चोरी, हजारों की संपत्ति पर हाथ साफ
पीड़ित दुकानदार लक्ष्मण ठाकुर ने तुरंत बिहिया थाना में चोरी की घटना की लिखित शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है, हालांकि अब तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं, लेकिन पुलिस गश्ती की कोई ठोस व्यवस्था नहीं की जा रही है। पीड़ित दुकानदार ने प्रशासन से उचित कार्रवाई और सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है।