Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Caste Census का श्रेय किसे? तेजस्वी बनाम नीतीश में बढ़ी सियासी तल्ख़ी, अशोक चौधरी का पलटवार

On: May 2, 2025 5:04 PM
Follow Us:
Caste Census
---Advertisement---

पटना: जातीय जनगणना (Caste Census) को लेकर बिहार में सियासी घमासान और तेज़ हो गया है। केंद्र सरकार द्वारा 2025 की जनगणना में जाति आधारित आंकड़े शामिल करने के ऐलान के बाद अब इसका क्रेडिट लेने की होड़ तेज हो गई है।

शुक्रवार को इस मुद्दे पर बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लिया और कहा कि “जातीय सर्वेक्षण की पहल नीतीश कुमार ने की थी, तेजस्वी अब बिना मेहनत के इसका श्रेय लेना चाहते हैं।”

यह भी पढ़े: मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना की बस में पात्र यात्रियों से किराया वसूलने का आरोप

Caste Census: जेडीयू बनाम आरजेडी: ‘कौन है असली पहलकर्ता?’

तेजस्वी यादव ने इस हफ्ते जातीय जनगणना की घोषणा को “महागठबंधन की जीत” करार देते हुए कहा था कि 2023 में बिहार में कराया गया जातीय सर्वे उनकी पहल का नतीजा था। लेकिन जेडीयू के वरिष्ठ नेता अशोक चौधरी ने इसका तीखा जवाब देते हुए कहा,

“तेजस्वी यादव जब सत्ता में नहीं थे, तब भी नीतीश कुमार ने ही इस सर्वे का निर्णय लिया था। राजद उस वक्त गठबंधन का हिस्सा नहीं थी। अब जब केंद्र ने ऐलान किया है, तो तेजस्वी यादव क्रेडिट लेने में जुट गए हैं।”

Caste Census: कांग्रेस को भी निशाने पर लिया

अशोक चौधरी ने राहुल गांधी द्वारा बिहार के जातीय सर्वे को “फर्जी” बताए जाने पर भी निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस पर जुबानी राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा,

“अगर हमारे सर्वे को फर्जी बताया जा रहा है, तो कांग्रेस शासित राज्यों में अब तक ऐसा सर्वे क्यों नहीं कराया गया? सिर्फ भाषण देने से कुछ नहीं होता, जमीन पर काम दिखाना होता है।”

‘जितनी आबादी, उतनी हिस्सेदारी’: पसमांदा मुसलमानों का मुद्दा भी उठा

जातीय जनगणना में मुस्लिम समुदाय, खासकर पसमांदा वर्ग को शामिल करने की मांग पर मंत्री चौधरी ने सहमति जताई। उन्होंने कहा,

“पसमांदा समाज आज भी हाशिए पर है। ‘अंसारी’, ‘जुलाहा’, ‘बुनकर’ जैसे समुदायों की हिस्सेदारी बेहद कम है। लोकतंत्र में ‘जितनी आबादी, उतनी हिस्सेदारी’ का फॉर्मूला लागू होना चाहिए।”

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Nalanda News : श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे नीतीश कुमार

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment