Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

बोकारो में अवैध कोयला भंडारण का भंडाफोड़, 70 टन कोयला जब्त

On: May 12, 2025 7:23 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Bokaro: उपायुक्त बोकारो श्रीमती विजया जाधव के निर्देशानुसार जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) रवि कुमार सिंह के मार्गदर्शन में एक विशेष छापेमारी अभियान चलाया गया। इस अभियान का नेतृत्व खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो एवं सीताराम टुडू ने किया, जिसमें बीटीपीएस थाना क्षेत्र के अंतर्गत मौजा जारंगडीह स्थित पानी टंकी के समीप अवैध कोयला भंडारण का खुलासा हुआ।

संयुक्त टीम ने मौके से लगभग 70 टन अवैध कोयला जब्त किया। कार्रवाई के दौरान स्थानीय पुलिस बल एवं बीटीपीएस थाना के सशस्त्र बल की उपस्थिति रही। जब्त किए गए कोयले को बीटीपीएस थाना को सुपुर्द कर दिया गया है।

इस अवैध गतिविधि में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जिले में अवैध खनन एवं खनिज भंडारण पर सख्त निगरानी रखी जा रही है और ऐसी गतिविधियों के विरुद्ध निरंतर अभियान चलाए जाएंगे।

Also Read: महिला संवाद कार्यक्रम बना ग्रामीण महिलाओं की आवाज़, सामाजिक बदलाव की ओर बढ़ा एक सशक्त कदम

इस छापेमारी अभियान में खान निरीक्षक जितेंद्र कुमार महतो, सीताराम टुडू, थाना प्रभारी स.अ.नि पंकज भारद्वाज एवं स्थानीय पुलिस बल के सदस्य प्रमुख रूप से शामिल थे।

जिला प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि किसी भी प्रकार की अवैध खनन संबंधी जानकारी हो तो उसे तत्काल संबंधित विभाग को सूचित करें, ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment