Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Shaheed Mohammad Imtiaz को मुख्यमंत्री ने दी श्रद्धांजलि, परिजनों को मिला 50 लाख मुआवजा और सरकारी नौकरी का वादा

On: May 13, 2025 10:40 PM
Follow Us:
Shaheed Mohammad Imtiaz
---Advertisement---

सारण, बिहार — बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार मंगलवार को बीएसएफ के Shaheed Mohammad Imtiaz के गांव नारायणपुर (गरखा प्रखंड) पहुंचे और उनके तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर उन्होंने शहीद के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें राज्य सरकार की ओर से 50 लाख रुपये की सम्मान राशि का चेक सौंपा।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान घोषणा की कि शहीद मोहम्मद इम्तियाज के पुत्र को उनकी योग्यता के अनुसार सरकारी नौकरी दी जाएगी। उन्होंने शहीद की पत्नी, बेटे मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद इमदाद रजा तथा अन्य परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया।

Shaheed Mohammad Imtiaz

Shaheed Mohammad Imtiaz के नाम पर बनेगा स्मारक और शहीद द्वार

मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद इम्तियाज की बहादुरी को कभी भुलाया नहीं जाएगा। इस क्रम में उन्होंने नारायणपुर गांव में एक नए स्वास्थ्य उपकेंद्र के निर्माण की घोषणा की। साथ ही, चिंतामनगंज पुल से रहमपुर बाजार तक दो किलोमीटर ग्रामीण सड़क का नामकरण शहीद मोहम्मद इम्तियाज के नाम पर किया जाएगा। जलाल-बसंत पंचायत में गांव के प्रवेश द्वार पर “शहीद द्वार” का निर्माण भी कराया जाएगा। साथ ही गांव में शहीद की स्मृति में एक भव्य स्मारक भी बनेगा।

यह भी पढ़े: राजगंज डिग्री कॉलेज में प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति को लेकर विवाद, ताला बंदी और हंगामे के बाद जांच के आदेश

Shaheed Mohammad Imtiaz News: मौके पर कई बड़े अधिकारी और जनप्रतिनिधि रहे मौजूद

इस सम्मान समारोह में उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान, विज्ञान एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री सुमित कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, पुलिस महानिदेशक विनय कुमार सहित कई वरीय प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

शहीद मोहम्मद इम्तियाज के भाई मोहम्मद मुस्तफा, मोहम्मद असलम और पुत्र मोहम्मद इमरान रजा, मोहम्मद इमदाद रजा सहित पूरे परिवार और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री का आभार जताया।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Godda News: गोड्डा में सड़क किनारे खोदे गए गड्ढे में गिरा छात्र, अस्पताल में छात्र की मौत

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment