Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Sitamarhi News: कोर्ट मैरिज के बाद लड़का-लड़की ने परिजनों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

On: June 30, 2025 3:36 PM
Follow Us:
कोर्ट मैरिज के बाद लड़का-लड़की ने परिजनों पर लगाया प्रताड़ना का आरोप
---Advertisement---

Sitamarhi News: सीतामढी के परसौनी थाना क्षेत्र के कर्ष गांव की लड़की और उसके पति ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी किया है. लड़की ने वीडियो में बताया कि उसने अपनी मर्जी से कोर्ट मैरिज की है. लड़की ने बताया कि वह अपने प्रेमी से काफी समय से प्यार करती थी. उन्होंने कई बार अपनी मां से इस रिश्ते के बारे में बात की. लेकिन हर बार उसे मारपीट कर चुप करा दिया जाता था.

प्रताड़ना से तंग आकर उसने प्रेमी को फोन कर जहर खाने की धमकी दी। इसके बाद दोनों सीतामढी कोर्ट पहुंचे और कोर्ट मैरिज कर ली. अब लड़की शीतलपट्टी स्थित अपने ससुराल में रह रही है. उसने आरोप लगाया कि शादी के बाद भी उसके परिवार वाले उसके पति के परिवार को परेशान कर रहे थे.वे धमकियां दे रहे हैं. वीडियो में लड़की ने चेतावनी दी कि अगर उसके ससुराल वालों पर हमला हुआ तो उसके माता-पिता और भाई जिम्मेदार होंगे.

Also Read: निरसा में ‘मन की बात’ के तहत वृक्षारोपण, मां के नाम लगाया पेड़

लड़की ने पुलिस प्रशासन को भी चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि वह लगातार मदद की गुहार लगा रही हैं. अगर उन्हें या उनके पति को कोई नुकसान होता है तो इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा. दोनों ने वीडियो के जरिए प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है.

गौतम दूबे, सीतामढ़ी

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment