Jharkhand Tourist Place: झारखंड की प्रसिद्ध पतरातू-पिठौरिया घाटी इस मानसून सीजन में पर्यटकों के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है। लगातार हो रही बारिश के बीच यहां हरियाली, ठंडी हवाएं और बादलों की ओट में लिपटी घाटी लोगों को अपनी ओर खींच रही है।
देश के अलग-अलग हिस्सों से लोग यहां अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आ रहे हैं। घाटी की खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बहती हल्की फुहार और मानसूनी धुंध ने इस क्षेत्र को एक अद्भुत पर्यटन स्थल में बदल दिया है।
Also Read: आउटसोर्स कर्मियों को मिलेगा हक, हाईकोर्ट ने कहा– कम वेतन देना गैरकानूनी
इस मौसम में घाटी में बंदरों की संख्या भी बढ़ गई है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। कई पर्यटक इन बंदरों के साथ मस्ती करते दिखे — कोई उन्हें खाना खिला रहा था तो कोई उनके साथ सेल्फी ले रहा था। पर्यटक अपने साथ विशेष रूप से बंदरों के लिए फल और अन्य खाद्य सामग्री भी लेकर आ रहे हैं।
टीवी 45 संवाददाता ने जब घाटी में पर्यटकों से बात की, तो अधिकतर लोगों ने यही कहा कि “पतरातू-पिठौरिया घाटी शिमला और नैनीताल जैसी ठंडी और खूबसूरत लगती है। यहाँ का वातावरण बेहद शांत और सुकूनदायक है।”
पिछले कुछ वर्षों में यह घाटी मानसून टूरिज्म का बड़ा केंद्र बनकर उभरी है, और स्थानीय प्रशासन से भी उम्मीद है कि पर्यटकों की सुविधा के लिए आधारभूत ढांचा और बेहतर किया जाएगा।