Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Dhanbad News: मोहर्रम को लेकर धनबाद पुलिस का मॉक ड्रिल

On: July 3, 2025 2:05 PM
Follow Us:
मोहर्रम को लेकर धनबाद पुलिस का मॉक ड्रिल
---Advertisement---

Dhanbad News: मोहर्रम त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपात स्थिति से निपटने की तैयारी के तहत धनबाद पुलिस ने मॉक ड्रिल का आयोजन किया. सिटी एसपी रितिक श्रीवास्तव के नेतृत्व में पुलिस लाइन परिसर में यह अभ्यास किया गया. मौके पर डीएसपी 1 शंकर कांति, डीएसपी 2 डीएन बंका, सीसीआर डीएसपी सुमित कुमार भी मौजूद थे.

मॉक ड्रिल के दौरान पुलिसकर्मी उपद्रवियों की भूमिका में नजर आए, जिन्होंने अचानक पुलिस पर हमला करने की कोशिश की.जवाब में पुलिस बल ने लाठीचार्ज करते हुए उपद्रवियों को घेरकर काबू में लिया। वहीं, घायलों को तुरंत एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल भेजने की प्रक्रिया का भी अभ्यास किया गया।

सिटी एसपी रितिक श्रीवास्तव ने कहा कि पुलिस किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है. मोहर्रम के मौके पर शहर में अमन-चैन कायम रखने के उद्देश्य से यह मॉक ड्रिल आयोजित की गई है. उन्होंने कहा कि पुलिस जवानों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं और सभी जरूरी संसाधनों जैसे हेलमेट, बॉडी प्रोटेक्टर आदि की जांच कर ली गई है।

Also Read: Buxar News: मां काली मंदिर के समीप तालाब से शव मिलने से इलाके में सनसनी

सिटी एसपी ने आम नागरिकों से शांति व सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की है. साथ ही चेतावनी दी कि किसी भी तरह की अफवाह फैलाने या अशांति फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment