Buxar News: बक्सर शहर के चरित्रवन स्थित मां काली मंदिर के समीप तालाब में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक की पहचान वार्ड नंबर 5 निवासी दिनेश कुमार यादव के 36 वर्षीय पुत्र मनोरंजन कुमार उर्फ मनीष कुमार के रूप में की गई है, जो देर शाम से लापता था.
स्थानीय लोगों ने मां काली मंदिर के समीप तालाब में शव देखने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद नगर थाना प्रभारी मनोज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को तालाब से बाहर निकलवाया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
सदर डीएसपी धीरज कुमार ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पायेगा कि युवक की हत्या की गयी है या मौत का कारण कुछ और है.
Also Read: Aurangabad News: औरंगाबाद में नवविवाहिता पत्नी ने फूफा के प्यार में पति की हत्या