Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

Supaul: प्रशांत किशोर ने सरकार पर साधा निशाना, किया बड़ा वादा

On: July 14, 2025 8:48 PM
Follow Us:
प्रशांत किशोर
---Advertisement---

Supaul News: सुपौल जिले के छातापुर विधानसभा क्षेत्र स्थित महद्दीपुर मेला ग्राउंड में रविवार को जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार बदलाव सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए जनता से कई बड़े वादे किए।

add

सभा में बोलते हुए प्रशांत किशोर ने कहा, “बिहार के लोगों ने मंदिर के लिए वोट दिया, मंदिर बन गया। जाति के नाम पर वोट दिया, तो जाति गणना हो गई। लेकिन आपने कभी अपने बच्चों के भविष्य के लिए वोट नहीं दिया। इसी कारण आपके बच्चे गुजरात की फैक्ट्रियों में मजदूरी कर रहे हैं।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी बिहार से वोट लेकर गुजरात में उद्योग लगा रहे हैं, जबकि बिहार के युवाओं को पलायन करना पड़ रहा है।

प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि अगर उनकी पार्टी को समर्थन मिला, तो दिसंबर 2025 से 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी बुजुर्गों को ₹2000 की मासिक पेंशन दी जाएगी। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि छठ के बाद से सुपौल के युवाओं को रोज़गार के लिए घर छोड़कर बाहर नहीं जाना पड़ेगा

शिक्षा व्यवस्था को लेकर उन्होंने बड़ा ऐलान किया: “जब तक सरकारी स्कूलों में सुधार नहीं होगा, तब तक 15 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की निजी स्कूलों की फीस सरकार वहन करेगी, ताकि गरीबों के बच्चे भी अंग्रेजी माध्यम में पढ़ सकें।”

Also Read: Hazaribagh: सार्वजनिक पूजा को लेकर बवाल, पुलिस लाठीचार्ज में दर्जनों घायल

सभा के दौरान प्रशांत किशोर ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी निशाना साधा और उनके राजनीतिक संस्कारों पर सवाल उठाए।

सभा में भारी संख्या में लोग उपस्थित थे और प्रशांत किशोर के वक्तव्य को ध्यानपूर्वक सुनते नजर आए।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment