Nirsa News: 6 अगस्त को CPI(ML) एग्याकुंड ब्लॉक कमेटी की ओर से झारखंड के दिशोम गुरु और झारखंड के संस्थापक नेता शिबू सोरेन के मुगमा मोड़ स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई. सबसे पहले उनकी तस्वीर पर माल्यार्पण कर और दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गयी.
वक्ताओं ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन झारखंड के संस्थापक नेता थे. बिनोद बिहारी महतो ने कॉमरेड एके राय के साथ मिलकर झारखंड में साहूकारी प्रथा, लूट-दमन और जल, जंगल और जमीन के सवाल पर ऐतिहासिक लड़ाई को अंजाम दिया था.
झारखंड में अलग राज्य की मांग को लेकर लंबी लड़ाई लड़ी गयी और 2000 में झारखंड राज्य की स्थापना हुई. झारखंड से लेकर दिल्ली तक की राजनीति में दखल दिया और तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री और कई बार केंद्र में मंत्री रहे. जब वे केंद्र में कोयला मंत्री थे.
वहीं, कोयले से जुड़े ग्रामीण गरीबों को असंगठित मजदूर बताने के मुद्दे पर धनबाद से लेकर पूरे झारखंड में CPI(ML) का आंदोलन चल रहा था. वहीं, गंगटी काल्हि पंचित में कोयला माफिया द्वारा चलाए जा रहे अवैध खनन में 10 ग्रामीणों की मौत हो गई थी. इस सवाल पर केंद्रीय कोयला मंत्री दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने मारे गये ग्रामीणों को असंगठित मजदूर बताया था.
Also Read: Kaimur News: वकील के घर चोरी करने आये चोर ने अपने ही साथी को मारी गोली