Jharkhand News: झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार के शिक्षा मंत्री स्वर्गीय रामदास सोरेन के निधन पर पार्टी में शोक की लहर है। सोमवार को स्थानीय बैजनाथ बिहार होटल में पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर दिवंगत नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी नेताओं व कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर स्वर्गीय सोरेन की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
Also Read: स्वर्गीय रामदास सोरेन को झामुमो नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि रामदास सोरेन ने शिक्षा के क्षेत्र में जो कार्य किए हैं, वे हमेशा याद किए जाएंगे। उन्होंने शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और सुलभ बनाने के लिए कई प्रभावशाली पहल की थी।
श्रद्धांजलि सभा में झामुमो के जिला अध्यक्ष संजय शर्मा, वरिष्ठ नेता सुरेश शाह सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।