Patratu News: पतरातू डैम के परिसंपदा पदाधिकारी ने रविवार को जानकारी दी कि इस वर्ष पहली बार डैम के सभी आठ फाटक खोल दिए गए हैं। डैम का जलस्तर 1328.7 आर.एल. फीट तक पहुँच चुका है, जिसे देखते हुए यह कदम उठाया गया।
बताया गया कि पहले देर शाम 6 फाटक खोले गए थे, और उसके बाद रात में सभी आठों फाटक खोल दिए गए। इस निर्णय के चलते निचले क्षेत्रों में बाढ़ की आशंका को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
Also Read: Patratu Dam के सभी आठ फाटक पहली बार खुले, निचले इलाकों में अलर्ट जारी
पतरातू थर्मल पावर स्टेशन (PTPS) की शेष परिसंपत्तियां अलर्ट मोड पर रखी गई हैं ताकि किसी भी आपात स्थिति से निपटा जा सके।
प्रशासन द्वारा स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे नदी किनारे न जाएं और किसी भी आपात स्थिति में प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करें।