Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Kaimur: कर्मनाशा नदी में तेज बहाव, दुर्गावती-ककरैत पथ पर पुलिस ने आवागमन रोका

On: August 25, 2025 12:37 PM
Follow Us:
कर्मनाशा नदी
---Advertisement---

Kaimur News: कैमूर जिले के दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहार-उत्तर प्रदेश को जोड़ने वाले दुर्गावती-ककरैत पथ पर रविवार रात अचानक खतरा मंडराने लगा, जब कर्मनाशा नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया। स्थिति को गंभीर देखते हुए स्थानीय पुलिस ने रस्सी के सहारे बैरिकेडिंग कर इस मार्ग पर पूरी तरह से आवागमन रोक दिया।

जानकारी के अनुसार, रविवार की रात लगभग 9 बजे, नुआंव के समीप छलका प्वाइंट पर नदी के पानी में तेज बहाव शुरू हो गया। पहले दोपहर तक स्थिति सामान्य थी, लेकिन शाम होते-होते बाढ़ जैसे हालात बन गए। राहगीरों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए दुर्गावती थाना पुलिस ने यह ऐहतियातन कदम उठाया।

📍 प्रशासन सतर्क, जन सुराज नेता ने लिया जायजा

मौके पर जन सुराज के जिला अध्यक्ष आनंद सिंह भी पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने सीओ (अनुविभागीय पदाधिकारी) और थानाध्यक्ष से संपर्क कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने की अपील की।

Also Read: कर्मनाशा नदी में तेज बहाव, दुर्गावती-ककरैत पथ पर पुलिस ने आवागमन रोका

दुर्गावती एसआई राजकुमार सिंह ने बताया कि

“कर्मनाशा नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया है, जिससे पथ पर पानी का तेज बहाव हो गया है। स्थिति को देखते हुए हमने इस मार्ग को पूरी तरह बंद कर दिया है। मैं स्वयं और 112 नंबर की पुलिस टीम मौके पर मौजूद हैं।”

🚧 यूपी जाने वाले वाहन चालकों से अपील

पुलिस मौके पर मौजूद लोगों को वैकल्पिक मार्ग अपनाने की सलाह दे रही है। यूपी की ओर जाने वाले वाहनों को रोककर वापस भेजा जा रहा है ताकि किसी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके।

🔚 जलस्तर कम होने के बाद खुलेगा रास्ता

प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जैसे ही कर्मनाशा नदी का जलस्तर सामान्य होगा, वैसे ही इस मार्ग पर आवागमन फिर से बहाल कर दिया जाएगा। तब तक सभी से सहयोग और सतर्कता बरतने की अपील की गई है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment