Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Bokaro के सिटी सेंटर में गणेश पूजा का भव्य आयोजन, सांसद ढुलू महतो व BSL डायरेक्टर बी.के. तिवारी रहे मुख्य अतिथि

On: August 28, 2025 1:43 PM
Follow Us:
गणेश पूजा
---Advertisement---

Bokaro News: सेक्टर-4 स्थित सिटी सेंटर के हर्षवर्धन प्लाजा के समीप बुधवार को गणेश मंडली द्वारा गणेश चतुर्थी के अवसर पर भव्य पूजा आयोजन किया गया। इस धार्मिक आयोजन में श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला।

मुख्य अतिथि के रूप में धनबाद सांसद ढुलू महतो एवं बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के डायरेक्टर इंचार्ज बी.के. तिवारी ने भाग लिया और विधिवत पूजा-अर्चना कर भगवान गणेश की आरती उतारी। उन्होंने नगरवासियों की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की।

सांसद ढुलू महतो ने इस अवसर पर कहा, “बोकारो की गणेश मंडली हर वर्ष अद्वितीय और भव्य गणेश पूजा का आयोजन करती है। यहां की गणेश प्रतिमा न केवल विशाल होती है बल्कि श्रद्धा का केंद्र भी बन जाती है। मैं सभी नगरवासियों को गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ।”

Also Read: Bokaro के सिटी सेंटर में गणेश पूजा का भव्य आयोजन, सांसद ढुलू महतो व BSL डायरेक्टर बी.के. तिवारी रहे मुख्य अतिथि

पूरे आयोजन स्थल को आकर्षक लाइटिंग और रंग-बिरंगी सजावट से सजाया गया था, जहां भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी रही। श्रद्धालु पूजा पंडाल में भगवान गणेश के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करते नजर आए।

गणेश मंडली के अध्यक्ष राजकुमार जी, डब्बू सिंह, अर्चना सिंह, आलोक कुमार, लाल बाबू जी, अनिल सिंह, रवि कुमार समेत मंडली के सभी सदस्यों ने आयोजन की व्यवस्था को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने आने वाले भक्तों की सेवा और सुविधा का विशेष ध्यान रखा।

पूरे वातावरण में भक्ति, उत्सव और सामाजिक सौहार्द का अद्भुत मिश्रण देखने को मिला।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment