Dhanbad News: झारखंड इंडस्ट्रीज एंड ट्रेड एसोसिएशन (JITA) के एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय के संयुक्त निदेशक सह विभागाध्यक्ष (HOD) श्री इंद्रजीत यादव, IEDS का धनबाद आगमन पर गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। मुलाकात के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने श्री यादव के समक्ष उद्योग क्षेत्र से जुड़ी कई गंभीर समस्याएं रखीं.
प्रतिनिधिमंडल ने बताया कि जीएसटी परिषद द्वारा कोयला उत्पादों पर जीएसटी दरों में हालिया संशोधन से एमएसएमई क्षेत्र में गहरी चिंता और असंतोष पैदा हुआ है। उद्योगपतियों का कहना है कि इससे लागत बढ़ेगी और छोटे और मध्यम उद्योगों के लिए परिचालन और भी कठिन हो जाएगा।
इसके अतिरिक्त, प्रतिनिधियों ने यह भी अवगत कराया कि FSA (फ्यूल सप्लाई एग्रीमेंट)के तहत कोयले की आपूर्ति हार्ड कोक आधारित उद्योगों को नहीं मिल पाने से कई इकाइयाँ संकट में हैं। उद्योगपतियों ने आग्रह किया कि मंत्रालय इस विषय को संज्ञान में लेकर FSA आपूर्ति को बहाल कराने की दिशा में पहल करे।
इस मौके पर श्री यादव ने उद्योगपतियों द्वारा उठाये गये मुद्दों को गंभीरता से सुना और संबंधित स्तर पर पहल करने का आश्वासन दिया. इस अवसर पर अमितेश सहाय,अध्यक्ष ,जीटा राजीव शर्मा महासचिव जीटा ,हिमांशु मित्तल,विभांशु अग्रवाल,विवेक सिंह,कृष्ण कुमार एमएसएमई के उप निदेशक सुजीत कुमार आदि उपस्थित थे ।।