Bettiah News: बिहार पुलिस मुख्यालय, पटना के निर्देश पर चलाए जा रहे ऑपरेशन मुस्कान के तहत बेतिया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में गुम या चोरी हुए मोबाइल की जांच के क्रम में इस माह 35 मोबाइल फोन बरामद किए गए, जिनकी अनुमानित कीमत 6.30 लाख रुपए बताई जा रही है।
Also Read: Bettiah में ऑपरेशन मुस्कान के तहत 35 मोबाइल फोन बरामद, कीमत 6.30 लाख रुपए
इस संबंध में बेतिया के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. शौर्य सुमन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में अब तक कुल 313 मोबाइल फोन बरामद किए जा चुके हैं, जिनकी कुल कीमत लगभग 43.30 लाख रुपए है। ये मोबाइल फोन उनके असली मालिकों को उचित दस्तावेजों के सत्यापन के बाद सौंप दिए गए हैं।
एसएसपी ने यह भी बताया कि जिले में आगे भी इस तरह के अभियान लगातार जारी रहेंगे, ताकि आम जनता को त्वरित न्याय मिल सके और चोरी या गुमशुदा मोबाइल की बरामदगी सुनिश्चित की जा सके।