Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Bettiah: राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षकों व नव पदस्थापित प्रधानाध्यापकों को किया गया सम्मानित

On: September 15, 2025 10:25 AM
Follow Us:
Bettiah: राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षकों व नव पदस्थापित प्रधानाध्यापकों को किया गया सम्मानित
---Advertisement---

Bettiah News: मनुआपुल स्थित एक उत्सव भवन में आयोजित समारोह में पश्चिम चंपारण जिले के राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षकों एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में नव पदस्थापित प्रधानाध्यापकों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन माध्यमिक शिक्षा के उपनिदेशक एवं बिहार स्टेट मदरसा एजुकेशन बोर्ड, पटना के सचिव अब्दुस सलाम अंसारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी रविंद्र कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (स्थापना) कुमार अनुभव तथा विधान परिषद सदस्य (MLC) अफाक अहमद ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

Also Read: भारत ने पाकिस्तान को सात विकेट से हराया, एशिया कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज

कार्यक्रम में राजकीय सम्मान प्राप्त शिक्षक मुनीन्द्र झा, श्रीमति पुष्पा कुमारी और श्रीमति उषा कुमारी सहित कई नव नियुक्त प्रधानाध्यापकों को पुष्प हार, शॉल और बुके देकर सम्मानित किया गया।
वक्ताओं ने इन शिक्षकों द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में दिए गए योगदान और समाज में उनके प्रेरणास्पद कार्यों की जमकर सराहना की।

समारोह का संचालन बगहा के शिक्षक दीपक राही ने किया, जिनकी शायरियों और प्रस्तुति ने कार्यक्रम में रंग भर दिया। उनकी हर पंक्ति पर तालियों की गूंज होती रही।
MLC अफाक अहमद ने अपने ओजस्वी भाषण में शिक्षकों को कर्तव्य बोध कराते हुए शिक्षा के महत्व पर बल दिया। उनके शायराना अंदाज़ ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया।

कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षक सुनील कुमार, बिपिन कुमार, प्रमोद कुमार, दीपक कुमार बरनवाल, सुनील तिवारी समेत अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

कार्यक्रम के अंत में एक भव्य प्रीतिभोज का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी अतिथियों और शिक्षकों ने सहभागिता की।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment