Betiya: जिलाधिकारी दिनेश कुमार के सख्त निर्देश पर रविवार को उत्पाद विभाग की टीम ने समकालीन अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 08 शराब कारोबारियों को धर दबोचा। इस कार्रवाई में कुल 114 लीटर शराब जब्त की गई, जिसमें 73 लीटर विदेशी शराब और 41 लीटर देशी चुलाई शराब शामिल है। साथ ही तीन मोटरसाइकिलें भी बरामद की गई हैं।
जिला उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि यह अभियान शराब माफियाओं के खिलाफ चलाए जा रहे समकालीन कार्रवाई के तहत चलाया गया। गिरफ्तार किए गए धंधेबाजों में एक महिला कारोबारी सीमा देवी भी शामिल हैं, जो लंबे समय से इस अवैध धंधे में संलिप्त बताई जा रही हैं।
अन्य गिरफ्तार आरोपियों में लालटेन चौक, बेतिया के श्याम कुमार, पुरषोत्तमपुर के छोटू साह, नौतन के सुनील यादव, बैरिया के मुकेश कुमार और सोनू कुमार, तथा चनपटिया के सन्नी कुमार शामिल हैं। सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
इस कार्रवाई से शराब कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। जिला प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि ऐसे अवैध धंधे करने वालों के खिलाफ आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी।