Jharkhand में चार चरणों में होंगे चुनाव, 4 जून को होगी मतगणना

Ranchi: 2024 Lok Sabha Election को लेकर चुनाव आयोग ने तारीखें घोषित कर दी है. देशभर में सात चरण में होंगे चुनाव और वही Jharkhand में चार चरणों में चुनाव होना तय किया गया है.

19 अप्रैल को पहले चरण की वोटिंग होगी. दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को की जाएगी. 7 में को तीसरे चरण एवं 13 में को चौथे चरण की वोटिंग होनी है. इसके साथ ही 20 में को पांचवें चरण की वोटिंग होगी. छठवें चरण की वोटिंग 25 में और सातवें चरण की वोटिंग 1 जून को होगी. 4 जून को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.

यह है झारखंड में चुनाव की तारीखें

झारखंड में लोकसभा सीटों पर 14 को होगा मतदान.

18, 26, 29 अप्रैल एवं 7 में को अधिसूचना जारी होगी.

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 25 अप्रैल एवं 3,6 एवं 14 में है.

इसके साथ ही मतदान करने की तिथि 13, 20,25 मई एवं 1 जून है.

Jharkhand में इन सेट ऑन पर इन तारीखों को होगा मतदान

13-05-2024

Singhbhum ST
Khunti ST
Lohardaga ST
Palamu SC

20-05-2024

Chatra GEN
Kodarma
Hazaribagh

25-05-2024

Giridih
Dhanbad
Ranchi
Jamshedpur

01-06-2024

Rajmahal
Dumka
Godda

यह भी पढ़े: झारखंड में नाबालिगों ने दो लड़कियों से किया Gang Rape; तीन गिरफ्तार

powered by Advanced iFrame. Get the Pro version on CodeCanyon.