Supaul News: सुपौल के बलुआ थाना क्षेत्र में एक शादीशुदा शिक्षक ने आठवीं कक्षा की छात्रा के साथ यौन शोषण का मामला सामने आया है। छात्रा गर्भवती हो गई और कुछ समय बाद उसने एक बच्ची को जन्म दिया।

घटना की जानकारी छात्रा की नानी को लगभग सात महीने बाद हुई। नानी का कहना है कि शिक्षक ने लड़की को प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा दिया और उसके बाद उसका यौन शोषण किया। लड़की ने जब गर्भवती होने की जानकारी दी, शिक्षक ने उसे चुप रहने और किसी को बताने से मना किया।
मामले को पंचायत में ले जाने पर, पंचों ने विवादित फैसला लेते हुए लड़की को बिना शादी कराए आरोपी शिक्षक के घर भेज दिया। नानी ने बलुआ थाना में आवेदन देकर कहा कि लड़की और उसकी बच्ची की सुरक्षा खतरे में है। उन्होंने बताया कि लड़की को पर्याप्त भोजन और देखभाल नहीं मिल रही है और उसे घर में बंद रखा गया है।
Also Read: Sonpur Mela 2025: सोनपुर मेला में 1 करोड़ की कीमत वाला ‘प्रधान जी’ बना आकर्षण का केन्द्र
बलुआ थाना अध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि शिकायत मिली है और मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






