Bihar News: बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दो दिवसीय दौरे पर बुधवार को किशनगंज पहुंचे. राज्यपाल तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट पहुंचे जहां उन्होंने जामिया हमदर्द वोकेशनल एंड स्किल सेंटर का फीता काटकर उद्घाटन किया. इस मौके पर जामिया हमदर्द नई दिल्ली के कुलपति मोहम्मद अफसर आलम, जिला पदाधिकारी विशाल राज, ट्रस्ट के अध्यक्ष मौलाना मोतिउर रहमान समेत अन्य मौजूद थे. मालूम हो कि तौहीद एजुकेशनल ट्रस्ट में दो दिनों तक अलग-अलग कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.
यहां लड़कियों को प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, अस्पताल का उद्घाटन समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये जाने हैं. इसे लेकर लोगों में उत्साह का माहौल है. आपको बता दें कि श्री खान राज्यपाल के तौर पर पहली बार किशनगंज पहुंचे हैं. उनके दौरे को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गये हैं. उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला बहुत ही खूबसूरत जिला है.
खान ने कहा कि हमारा देश विविधता का जश्न मनाता है और विभिन्न भाषाओं और वेशभूषा के बावजूद कोई भेदभाव नहीं है। इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व चेयरमैन त्रिलोक चंद जैन, चेयरमैन मौलाना मोतिउर रहमान, प्रधानाचार्य मुजम्मिल हक मदनी, रहबरे इस्लाम, अब्दुल रशीद, यूसुफ अली आदि मौजूद रहे।
Also Read: Muzaffarpur में महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप