Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

फेसबुक पर हुआ प्यार बना मौत की वजह, प्रेमी से नाराज़गी के बाद युवती ने की आत्महत्या

On: May 11, 2025 10:26 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Bhagalpur: भागलपुर जिले में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां फेसबुक पर शुरू हुआ प्रेम संबंध एक युवती की आत्महत्या की वजह बन गया। मामला बरारी थाना क्षेत्र के एसएम कॉलेज रोड स्थित एक गर्ल्स लॉज का है। यहां 24 वर्षीय पल्लवी कुमारी ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी।

पल्लवी कुमारी, उपरामा रजौन, भागलपुर की रहने वाली थी। उसके पिता संजय चौधरी दर्जी का काम करते हैं और मां का नाम अनीता देवी है। पल्लवी छह भाई-बहनों में चौथे नंबर पर थी। उसने पैरामेडिकल की पढ़ाई पूरी कर ली थी और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पल्लवी का पटना निवासी आदित्य कुमार से फेसबुक के माध्यम से परिचय हुआ था, जो जल्द ही प्रेम संबंध में बदल गया। दोनों में फोन पर लगातार बातचीत होती थी और वह उससे बेहद भावनात्मक रूप से जुड़ चुकी थी। परिजनों और पुलिस को शक है कि हाल ही में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिससे आहत होकर पल्लवी ने यह कदम उठाया।

घटना के समय लॉज की अन्य लड़कियां बाहर पढ़ाई के लिए गई हुई थीं और पल्लवी कमरे में अकेली थी। इसी दौरान उसने दुपट्टे से पंखे में फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही बरारी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

बरारी थाना अध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल ने बताया कि जिस युवक से पल्लवी बात किया करती थी, उसका नाम आदित्य कुमार है और वह पटना का रहने वाला है। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

Also Read: खेलो इंडिया यूथ चैंपियनशिप 2025: भागलपुर में बैडमिंटन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन, खिलाड़ियों ने की मेज़बानी की सराहना

परिजनों ने बताया कि पल्लवी अक्सर अपनी बहन के घर पर रहकर पढ़ाई करती थी और कभी-कभार इस लॉज में दोस्तों से मिलने आती थी। फिलहाल पुलिस प्रेमी युवक से पूछताछ कर रही है और मामले की गंभीरता से जांच जारी है।

यह मामला एक बार फिर सोशल मीडिया पर बनने वाले रिश्तों की हकीकत और खतरे की ओर इशारा करता है, जहां वर्चुअल दुनिया में शुरू हुए प्यार का अंत एक त्रासदी में हो सकता है।

संवाददाता – विभूति सिंह

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment