Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Dhanbad News: धनबाद में निशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन

On: September 22, 2025 10:27 PM
Follow Us:
धनबाद में निशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन
---Advertisement---

Dhanbad News: न्यू श्री क्लिनिक, लुबी सर्कुलर रोड, न्यूबर्ग पल्स डायग्नोस्टिक और इनर व्हील माइलस्टोन क्लब, धनबाद ने संयुक्त रूप से न्यू श्री क्लिनिक, लुबी सर्कुलर रोड में किशोरियों के लिए निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया। शिविर में 21 बालिकाओं का टीकाकरण किया गया।

वही डॉ नीतू सहाय ने सभी किशोरियों और महिलाओं को सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती व्यापकता,ह्युमन पैपिलोमा वायरस और उसके घातक स्ट्रेंस के संक्रमण से होने वाले दुष्प्रभाव ,सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए उच्च गुणवत्ता वाके परीक्षण जांच ( पैप स्मीयर टेस्ट) एवं सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए टीकाकरण के विषय में जानकारी दी

इस मौके पर डॉ नीतू सहाय, डॉ विभास सहाय न्यूबर्ग पल्स डायग्नोस्टिक के कर्मचारी , इनर व्हील माइलस्टोन क्लब, धनबाद के मेंबर्स श्रीमति लीना झा, श्रीमती ऋतु श्रीवास्तव,श्रीमती गीता चौबे, श्रीमती इंद्रा महापात्रा, एवं श्रीमतो रुक्मणी झा, श्री रूपेश सिंहा जी,बिकास जी, श्वेता, ऋचा, रूबी और न्यू श्री क्लिनिक के सभी नर्सेस और स्टाफ,प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सदस्य मौजूद थे ।

Also Read: Dhanbad News: धनबाद राउंड टेबल (DRT 342) ने पितृ पक्ष के दौरान 15 दिवसीय सेवा अभियान का किया आयोजन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment