Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

Ranchi News: रांची से अपहरण किये गए 11 साल की स्कूली छात्रा कुजू से हुई बरामद

On: July 30, 2025 1:11 PM
Follow Us:
रांची से अपहरण किये गए 11 साल की स्कूली छात्रा कुजू से हुई बरामद
---Advertisement---

Ranchi News: रांची के चुटिया थाना क्षेत्र से एक 11 वर्षीय स्कूली छात्रा का आज सुबह स्कूल जाने के दौरान एक काली कार से अपहरण कर लिया गया. अपहरण की सूचना जैसे ही रांची एसपी को मिली.

उनके द्वारा तुरंत एक टीम गठित की गई और आसपास के जिलों को भी अलर्ट कर दिया गया. रांची के सीनियर एसपी ने रामगढ़ एसपी को बताया कि रामगढ़ एसपी ने रामगढ़ के हाईवे पर जगह-जगह चेकिंग लगा दी है. इसी बीच मांडू में पुलिस को देख अपहर्ता भागने लगे और कुजू में पुलिस के दबाव के बाद अपहर्ता स्कूली छात्रा को छोड़कर भाग गये.

पुलिस अपहरणकर्ताओं का पीछा कर रही है. इस दौरान मौके पर रामगढ़ एसपी, रांची ग्रामीण एसपी और हटिया डीएसपी भी मौजूद थे. छात्रा रांची के फल व्यवसायी आफताब की बेटी बताई जा रही है, पुलिस ने अभी तक अपहरण के कारणों का खुलासा नहीं किया है.

पूरे मामले को लेकर रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने कहा कि लड़की पूरी तरह से सुरक्षित है और लड़की ने बहुत साहस भी दिखाया है, हम अपने घर से नाश्ता लाए और लड़की को खिलाया, देश की बेटियां हर मोर्चे पर सफल हैं, हमें अपनी बेटियों पर गर्व है.

Also Read: Arrah में जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त, नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment