Dhanbad News: खबर धनबाद के हीरापुर हटिया स्थित एक सब्जी गोदाम में शुक्रवार को अचानक भीषण आग लग गई। आग लगते ही हीरापुर इलाके में अफरा-तफरी मच गई। TV45 News के संवाददाता ने बताया कि आलू-प्याज के गोदाम में अचानक आग लग गई।

वही हीरापुर के स्थानीय दुकानदारों ने हिम्मत दिखाई और मिलकर आग बुझाने की कोशिश की। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची, लेकिन संकरी गलियां होने के कारण झोपड़ी के अंदर नहीं पहुंच सकी।
हीरापुर हटिया धनबाद का सबसे व्यस्ततम बाज़ार माना जाता है। लालजीत साव के गोदाम में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि आग किसी शरारती तत्व द्वारा पटाखा फोड़ने के कारण लगी होगी। सौभाग्यवश, इस दुर्घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।
Also Read: Dhanbad News: डॉ नीलम मिश्रा के नेतृत्व में सड़क का किया गया निरीक्षण





