Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

गोमिया के दिव्यांग युवक से साइबर ठगों ने लॉटरी के नाम पर की ₹23,500 की ठगी, थाना में दी लिखित शिकायत

On: April 20, 2025 2:46 PM
Follow Us:
---Advertisement---

Bokaro: गोमिया थाना क्षेत्र के पुराना सिनेमा हॉल निवासी एक दिव्यांग युवक रुद्रनारायण पाण्डेय साइबर ठगी का शिकार हो गए हैं। साइबर ठगों ने केरल में 5 लाख रुपए की लॉटरी लगने का झांसा देकर उनसे कुल ₹23,500 की ठगी की।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, ठगों ने रुद्रनारायण को एक लिंक भेजा और कहा कि उनकी लॉटरी लगी है, जिसकी राशि उनके खाते में भेजी जाएगी। इसके लिए उन्हें इनकम टैक्स, जीएसटी और टीडीएस के नाम पर कुल ₹56,299 जमा करने की बात कही गई। ठगी के शिकार युवक ने बताया कि उन्होंने झांसे में आकर पहले चरण में इनकम टैक्स और जीएसटी के नाम पर ₹23,499 ठगों द्वारा दिए गए फोनपे नंबर 7044913082 पर भेज दिया। पैसे पूरे न होने के कारण उन्होंने अपने एक मित्र से ₹6,000 उधार भी लिया।

रुद्रनारायण ने बताया कि पैसे भेजने के बाद जब उन्होंने संबंधित नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ और उन्होंने तत्काल बोकारो साइबर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई।

शिकायत दर्ज कराने के कुछ देर बाद उनके पास मुंबई और उत्तर प्रदेश से फोन आने लगे। कॉल करने वालों ने दावा किया कि ठगी की गई राशि रिकवर कर ली गई है और जल्द ही उनके खाते में वापस भेज दी जाएगी। हालांकि इसके लिए एक बार फिर से ₹23,499 उनके अकाउंट में डालकर ट्रांजेक्शन आईडी भेजने को कहा गया।

Also Read: हजारीबाग में बीएसएफ वाहन की टक्कर से महिला की मौत, परिजनों ने मुआवजे की उठाई मांग

पुलिस प्रशासन से अपील:
रुद्रनारायण ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि इस साइबर ठगी मामले की गंभीरता से जांच की जाए और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर उन्हें न्याय दिलाया जाए। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की कि इस प्रकार के लॉटरी या पुरस्कार के नाम पर आने वाले फोन कॉल और मैसेज से सतर्क रहें और किसी भी तरह की जानकारी या राशि साझा न करें।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment