Gumla: जिले के डुमरी प्रखंड में शुक्रवार की शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में जनसेवक मेलप्रकाश टोपनो गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि जूनियर इंजीनियर (जेई) रौनक मेहता को भी तेज़ चोटें आई हैं। यह हादसा बांसडीह घाटी में उस समय हुआ जब दोनों अधिकारी ड्यूटी से लौट रहे थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, दोनों अधिकारी मोटरसाइकिल (रजिस्ट्रेशन नंबर JH0M-3778) पर सवार होकर घर लौट रहे थे, तभी विपरीत दिशा से तेज़ रफ्तार में आ रहे एक स्कूटी सवार (रजिस्ट्रेशन नंबर JH07K-6189) युवक ने अचानक दाईं ओर मुड़ते हुए उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूटी सवार युवक नशे की हालत में था और वाहन पर नियंत्रण खो बैठा था। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि जनसेवक मेलप्रकाश टोपनो को गंभीर चोटें आईं और वे मौके पर ही अचेत हो गए। जेई रौनक मेहता को भी हाथ और पैर में गंभीर चोटें आई हैं।
दोनों घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से तुरंत गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। चिकित्सकों के अनुसार, जनसेवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
Also Read: पांच सौ साल पुराना पथरोल काली मंदिर: श्रद्धा और आस्था का केंद्र
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्कूटी को ज़ब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल स्कूटी सवार युवक की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन उसके खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है।
इस हादसे से स्थानीय लोगों में आक्रोश है और उन्होंने नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।