Ramdas Soren Passed Away: झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा, साक्षरता एवं पंजीकरण मंत्री रामदास सोरेन का निधन हो गया है। झामुमो प्रवक्ता कुणाल ने इसकी पुष्टि की है।
आप सभी को अत्यंत दुःख के साथ यह सूचना साझा कर रहा हूँ कि राज्य के स्कूली शिक्षा व निबंधन मंत्री तथा घाटशिला विधानसभा के विधायक माननीय @RamdassorenMLA जी अब हम सबके बीच नहीं रहे।
उनके लाखों चाहने वालों, शुभचिंतकों, कर्मठ कार्यकर्ताओं, स्कूली शिक्षा व निबंधन विभाग के सहयोगियों और… pic.twitter.com/9TLq0syGnt
— Kunal Sarangi 🇮🇳 (@KunalSarangi) August 15, 2025
2 अगस्त को, मंत्री रामदास सोरेन की जमशेदपुर के घोड़ाबांधा स्थित उनके आवास पर ब्रेन हेमरेज के कारण तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एयर एम्बुलेंस से दिल्ली ले जाया गया था। तब से वे लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर थे।
Also Read: कौन बनेगा उपराष्ट्रपति? BJP ने बुलाई संसदीय बोर्ड की बैठक
खबर अपडेट हो रही हैं