Dhanbad News : धनबाद जिले के महुदा थाना क्षेत्र के नूतनडीह के हीरक रोड में सीआईएसएफ और बीसीसीएल मैनेजर ने बड़ी कार्रवाई की. सीआईएसएफ ने कड़ी कार्रवाई करते हुए हीरक रोड के पास अवैध खदानों पर छापेमारी कर करीब 300 से 400 बोरा कोयला बरामद किया.
जब्त कोयले को अवैध खदान के किनारे बोरे में भरकर रखा गया था. सीआईएसएफ की टीम ड्रोन कैमरे के जरिए इलाके की जांच कर रही थी. इस दौरान टीम को पता चला कि सड़क किनारे अवैध खनन का खेल चल रहा है. तस्कर अवैध खदानें खोलकर कोयला निकालते हैं और फिर इस कोयले को बड़े बाजारों तक पहुंचाया जाता है।
Also Read : बिहार में भीषण गर्मी के बीच बदला मौसम, जानिए मौसम विभाग ने क्या कहा
मिली जानकारी के मुताबिक भाटडीह, मुरलीडीह और नागदा समेत कई इलाकों में पिछले कई दिनों से अवैध खनन का काला काम चल रहा था. जंगल के बीच में कई ऐसे इलाके हैं जहां अवैध खदानें खुली हुई हैं. पुलिस ने अपनी कार्रवाई तेज कर दी है.