Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

add

पेटरवार गागी बाजार से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त…

On: April 29, 2025 3:17 PM
Follow Us:
पेटरवार गागी बाजार से भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब जब्त...
---Advertisement---

Bermo News : बेरमो अनुमंडल के पेटरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत पेटरवार गागी बाजार के मठ टोला में सूरज कुमार प्रसाद और सरयू प्रसाद के घर से उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सन्नी तिर्की ने छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली विदेशी शराब और असली बीयर की बोतलें जब्त कीं।

जिसमें विभिन्न ब्रांड की 141 बोतल बीयर और विभिन्न ब्रांड की 273 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई। मौके से सूरज कुमार प्रसाद को भी गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार, उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि पेटरवार थाना क्षेत्र के मठ टोला (गागी बस्ती) में कुछ लोग अवैध रूप से शराब बेच रहे हैं।

सूचना मिलते ही उत्पाद विभाग के इंस्पेक्टर सन्नी तिर्की ने एक टीम गठित कर मठ टोला (गागी बस्ती) स्थित सूरज कुमार प्रसाद के घर पर छापेमारी की और सूरज कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर घर की तलाशी शुरू कर दी।

Also Read : रांची में सांड के आतंक, एक सप्ताह में बुजुर्ग समेत 3 लोगों की मौत

जहां से भारी मात्रा में शराब जब्त की गई, सरयू प्रसाद के घर पर भी छापेमारी की गई, वहां से भी शराब जब्त की गई, जैसे ही सरयू प्रसाद को पुलिस की सूचना मिली तो वह मौके से फरार हो गया। जब अधिकारी से बात की गई तो वह कैमरे के सामने आने से बचते नजर आए।

अमरनाथ पोद्दार, बोकारो

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment