Dhanbad News: आम जनता के अनुरोध पर मनईटाड़ छठ तालाब के पास सांसद निधि से बन रहे सड़क का निरीक्षण झामुमो धनबाद महानगर कमेटी केंद्रीय सदस्य सह मीडिया पैनलिस्ट डॉ नीलम मिश्रा के नेतृत्व में किया गया।
निरीक्षण के दौरान स्पष्ट रूप से पाया गया कि सड़क निर्माण कार्य में खुला भ्रष्टाचार और घोर लापरवाही बरती गई। सड़क निर्माण में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया तथा सड़क की मोटाई मात्र दो इंच पाई गई, जो तकनीकी मानकों का स्पष्ट उल्लंघन है। इस घटिया कार्यशैली से साफ है कि सांसद निधि का दुरुपयोग किया गया है और सड़क निर्माण भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है।
मीडिया से बात करते हुए डॉ. नीलम मिश्रा ने कहा कि स्थानीय लोगों ने बताया हैं कि 35 वर्षों के लंबे इंतजार के बाद यह सड़क बन रही थी विडम्बना यह हैं कि 35 वर्षों से धनबाद में भाजपा के ही सांसद, विधायक और मेयर रहें हैं परंतु भाजपा से धनबाद की जनता को केवल धोखा और छलावा मिला। सड़क निर्माण जैसे जनहित के कामों को भी भाजपा नेताओं ने भ्रष्टाचार और कमीशनखोरी का अड्डा बना दिया है। सड़कों की गुणवत्ता देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि सांसद निधि को लूट की तरह हड़प लिया गया है। अब झामुमो चुप बैठने वाला नहीं है।
बहुत जल्द ही झामुमो का एक प्रतिनिधिमंडल उपायुक्त से मिलकर इस सड़क निर्माण की उच्चस्तरीय जांच की मांग करेगा तथा दोषियों को कड़ी सजा मिलने तक विरोध प्रदर्शन करेगा। निरीक्षण के दौरान स्थानीय लोगों ने भी काफी आक्रोश व्यक्त किया और कहा कि भाजपा के लंबे शासनकाल में धनबाद का विकास पूरी तरह से ठप हो गया है।
Also Read: Dhanbad News: जालसाज ने धनबाद उपायुक्त का फर्जी फेसबुक अकाउंट बनाया
वही इस मौके पर मुख्य रूप से महानगर अध्यक्ष मंटु चौहान, जिला प्रवक्ता समीर रवानी, महानगर उपाध्यक्ष राजू प्रमाणिक, राजेश तुरी, सप्पू महतो, आज़ाद महतो, कुणाल पांडेय, अपर्स चौधरी, सूरज सोरेन सहित बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे।