Katihar News: राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में गुरुवार को राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र बना रहा, जहाँ आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर हाई-प्रोफाइल बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील कुमार यादव ने की, जिसमें टिकट के दावेदारों की भारी भीड़ उमड़ी।
मंच पर कांग्रेस के कई दिग्गज नेता मौजूद थे, जिनमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के स्क्रीनिंग कमेटी सदस्य कुणाल चौधरी, बिहार प्रभारी शहनवाज़ आलम, विधायक दल के नेता डॉ. शकील अहमद खान, पूर्व विधायक सुनीता देवी और पूनम पासवान शामिल थे।
बैठक के दौरान टिकट के दावेदारों से सीधे संवाद हुआ, जिसमें उनके जनाधार, संगठन में सक्रियता और कामकाज का मूल्यांकन किया गया। इस मौके पर कुणाल चौधरी ने स्पष्ट किया कि इस बार टिकट वितरण केवल सिफारिश या रसूख के आधार पर नहीं होगा। स्क्रीनिंग कमेटी हर नाम पर बारीकी से नजर रख रही है।
Also Read: Katihar कांग्रेस कार्यालय में टिकट को लेकर सियासी सरगर्मी, दावेदारों की भीड़ और रणनीति पर चर्चा
उन्होंने दावेदारों को स्पष्ट संदेश दिया:
“अगर टिकट चाहिए, तो कांग्रेस कार्यालय की परिक्रमा करना छोड़िए और जनता के बीच जाकर काम कीजिए। संगठन को मजबूत कीजिए, तभी मिलेगा मौका।”
बैठक में यह भी तय हुआ कि टिकट के लिए चुने गए नामों की अंतिम सूची सीधे केंद्रीय चुनाव समिति के पास भेजी जाएगी, जहाँ से अंतिम मुहर लगेगी।
इस बैठक के माध्यम से यह साफ हो गया कि कटिहार में कांग्रेस पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही है। महागठबंधन को पूर्ण बहुमत दिलाने की रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा की गई।
अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि कांग्रेस की ओर से किसे टिकट मिलता है और कौन बनता है जनता की पहली पसंद। कटिहार कांग्रेस में चुनावी खिचड़ी पूरी तरह पक चुकी है — अब देखना है कि जीत का स्वाद किसकी थाली में परोसा जाएगा।