Home झारखंड बिहार राजनीति मनोरंजन क्राइम हेल्थ राशिफल
---Advertisement---

फिल्म ‘जाट’ में Randeep Hooda का राणातुंगा अवतार, बोले- इतना खतरनाक किरदार और फिर भी मिला इतना प्यार

On: April 13, 2025 12:19 AM
Follow Us:
Randeep Hooda
---Advertisement---

सनी देओल की एक्शन फिल्म जाट में Randeep Hooda ने खलनायक राणातुंगा की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया है।

add

फिल्म भले पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर धमाल न मचा पाई हो, लेकिन रणदीप के किरदार ने फैंस का दिल जीत लिया है। अब रणदीप ने सोशल मीडिया पर इस किरदार को लेकर अपनी भावनाएं साझा की हैं।

Randeep Hooda बोले- दिल छू लेने वाला अनुभव

रणदीप ने इंस्टाग्राम पर राणातुंगा के गेटअप में कुछ तस्वीरें साझा की हैं, साथ ही सनी देओल के साथ भी एक फोटो पोस्ट की है।

उन्होंने लिखा, “राणातुंगा को जो प्यार मिल रहा है, वो अब तक महसूस कर रहा हूं। इतना खतरनाक किरदार निभाने के बाद भी जो सराहना मिली, वो बेहद खास है। मेरे निर्देशक गोपीचंद का आभार, जिन्होंने मुझ पर विश्वास किया और इस भूमिका को निभाने में मेरी मदद की। सनी देओल पाजी के साथ काम करना बेहतरीन रहा। वह जितने जमीन से जुड़े हैं, उतने ही जोश से भी भरपूर हैं।”

यह भी पढ़े: राम विलास +2 उच्च विद्यालय बेरमो में लगातार हो रही है चोरी

को-स्टार्स को भी सराहा

रणदीप ने अपने सह-कलाकारों की भी जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, “विनीत, रेजिना कैसेंड्रा और सायामी खेर जैसे शानदार को-स्टार्स के साथ काम करके हर सीन जीवंत हो गया। यह सफर चुनौतीपूर्ण जरूर था, लेकिन उतना ही संतोषजनक भी रहा। आप सभी के प्यार ने इस अनुभव को और खास बना दिया।”

रणदीप के इस पोस्ट पर फैंस खूब रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “राणातुंगा के रोल में आप छा गए।” वहीं किसी ने लिखा, “आपका एक्शन तो जहर था सर।”

कुल मिलाकर, जाट में रणदीप हुड्डा के अभिनय को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है और उनका किरदार राणातुंगा दर्शकों के बीच गहरी छाप छोड़ रहा है।

 

 

 

यह भी पढ़े: FIR की बौछार: बोकारो में विस्थापन आंदोलन के बाद सियासी संग्राम तेज, अब तक 6 मामले दर्ज

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Comment