Wednesday, July 30, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeTV45 Newsहम चारा खाए, तुम भाईचारा खा जाओ: मांझी का लालू-तेजस्वी पर तीखा...

हम चारा खाए, तुम भाईचारा खा जाओ: मांझी का लालू-तेजस्वी पर तीखा हमला, जंगलराज की याद दिलाई

Jitan Ram Manjhi: बिहार में चुनावी हलचल के बीच सियासी बयानबाज़ी तेज़ होती जा रही है। केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने एक बार फिर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) और कांग्रेस पर तीखा हमला बोला है।

मांझी ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव की एक तस्वीर शेयर करते हुए “जंगलराज” की याद दिलाई और एक विवादित टिप्पणी की।

बेटा ललटुनवा, हम तो सिर्फ चारा खइले रहीं…Jitan Ram Manjhi

मांझी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा:

“जंगल राज के परम् परमेश्वर की कृपा से जंगल राज के महाराज ने अपने युवराज को आदेश दे दिया है कि, ‘बेटा ललटुनवा, हम तो सिर्फ़ चारा खइले रहीं, तू भाईचारा खा जईहे।'”

उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि लालू यादव अपने बेटे तेजस्वी को बिहार का मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं, लेकिन बिहार की जनता ऐसा कभी नहीं होने देगी। उन्होंने आरोप लगाया कि राजद शासनकाल में सिर्फ लूट, अराजकता और जातीय विद्वेष को बढ़ावा मिला, और अब वही परंपरा तेजस्वी के जरिए दोहराई जा रही है।

कांग्रेस पर भी साधा निशाना

मांझी ने यह भी कहा कि लालू-राबड़ी के शासनकाल में जो दर्द बिहार और बिहारियों ने झेला, उसमें कांग्रेस भी बराबर की भागीदार रही है। उन्होंने यह आरोप लगाते हुए कहा कि गठबंधन की राजनीति के नाम पर आज भी कांग्रेस उसी जंगलराज की वापसी चाहती है।

Jitan Ram Manjhi: आरजेडी ने पहले किया था हमला

बता दें कि इस बयान से पहले लालू प्रसाद यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की एक तस्वीर शेयर कर हमला बोला था। लालू ने लिखा था कि “बिहार की सड़कों पर कानून नहीं, अपराधियों का राज चल रहा है!” और उस पोस्ट का शीर्षक दिया था — गुNDA राज

Jitan Ram Manjhi: चुनावी माहौल गरम, बयानबाज़ी तेज़

बिहार में जैसे-जैसे चुनाव नज़दीक आते जा रहे हैं, सत्ता और विपक्ष दोनों तरफ से सोशल मीडिया और मंचों पर तीखे हमले तेज़ हो गए हैं। तेजस्वी यादव जहां चुनाव आयोग और सरकार पर लगातार सवाल उठा रहे हैं, वहीं एनडीए के नेता राजद पर अराजकता और पिछली सरकार के कथित जंगलराज का हवाला देकर हमला बोल रहे हैं।

 

 

 

 

 

यह भी पढ़े: Kamal Kaur Bhabhi हत्याकांड में नया मोड़, दुष्कर्म की जांच के लिए भेजे गए सैंपल

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments